बिहार विशेष स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 7279 पदों पर भर्ती
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीएसएसटीईटी 2023) नामक एक विशेष परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर एक फॉर्म भरना होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है।
विशेष स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आपको दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहली परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए है, और दूसरी परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए है। यदि आप दोनों आयु समूहों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप दोनों परीक्षाएँ देना चुन सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
➤ कक्षा 1 से 5 के लिए : 5,534 Posts
➤ कक्षा 6 से 8 के लिए : 1,745 Posts
एग्जाम पैटर्न :
➤ इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र राज्य के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 वीं तक के कोर्स पर आधारित होंगे।
➤ प्रश्न 150 अंकों के एमसीक्यू पैटर्न के होंगे।
➤ परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
➤ परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा।
शैक्षणिक योग्यता :
➤ बीएड, डीएलएड की डिग्री।
कैटेगरी के अनुसार पासिंग मार्क्स :
➤ सामान्य वर्ग - 50% अंक
➤ पिछड़ा वर्ग - 45.5% अंक
➤ अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5% अंक
➤ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति - 40% अंक
➤ विकलांग व्यक्ति के लिए - 40% अंक
➤ महिला - 40% अंक
शुल्क / फीस :
➤ पेपर 1 और पेपर 2 में सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 960 रुपए और दो पेपर्स के लिए 1,440 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 760 रुपए और दो पेपरों के लिए 1,140 रुपए फीस तय की गई है।
आयु सीमा :
➤ 18 से 37 साल के बीच।
जरूरी दस्तावेज़ :
➤ मैट्रिक सर्टिफिकेट और मार्कशीट
➤ इंटर सर्टिफिकेट और मार्कशीट
➤ ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट
➤ बीएड विशेष शिक्षा/डीएलएड विशेष शिक्षा/डिलोमा जो विशेष शिक्षा में डीएलएड के समकक्ष हो, उसका सर्टिफिकेट और मार्कशीट
➤ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र
➤ एससी, एसटी जाति प्रमाण पत्र
➤ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा क्रीमिलेयर रहित अपडेटेड सर्टिफिकेट
आवेदन कैसे करें :
➤ ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर विजिट करें।
➤ होम पेज पर Bihar Special State Eligibility Test BSSTET 2023 Apply Online for Paper I and II के लिंक पर क्लिक करें।
➤ अगले पेज पर Bihar STET Application के लिंक पर क्लिक करें।
➤ मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
➤ रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें।
Important links -
Official Website link
एक टिप्पणी भेजें