-->
समय समय पर महत्वपूर्ण अप्डेट्स पाने के लिए हमसे जुड़ें

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज में 128 पदों पर भर्ती, SC-ST के लिए आवेदन शुल्क फ्री

 


 एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) की ओर से कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी।

भर्ती की जानकारी :

इस भर्ती के अंतर्गत कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/ जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से कोचीन में 47 पद, कालीकट में 31 और कन्नूर में 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता :

कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए ।
एयरलाइन/जीएचए/कार्गो/एयरलाइन टिकटिंग अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
या एयरलाइन डिप्लोमा या अप्रूव्ड कोर्स जैसे IATA-UFTAA या IATA-FIATA या IATA-DGR या IATA कार्गो में डिप्लोमा होना चाहिए।
कंप्यूटर की जानकारी , हिंदी और इंग्लिश की जानकारी ।
 

जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव:

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए ।
एयरलाइन/जीएचए/कार्गो/एयरलाइन टिकटिंग अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
या एयरलाइन डिप्लोमा या अप्रूव्ड कोर्स जैसे IATA-UFTAA या IATA-FIATA या IATA-DGR या IATA कार्गो में डिप्लोमा होना चाहिए।
कंप्यूटर की जानकारी , हिंदी और इंग्लिश की जानकारी
 

आयु सीमा :

ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष।

फीस :

इस भर्ती में शामिल होने के लिए 500 रुपए फीस की फीस देनी होगी । फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकेगा। SC/ ST/ एक्स सर्विसमैन को कोई फीस नहीं देनी होगी

सैलरी/वेतन :

.
20,000 – 23,000 रूपए मासिक।

इंटरव्यू की जानकारी :

इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू  18, 20 और 22 दिसंबर 2023 को आयोजित होगा।
वॉक इन इंटरव्यू सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा।
भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन श्रीजगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी के पास मंदिर, वेंगूर, अंगमाली, एर्नाकुलम, केरल, पिन - 683572 पर होगा।
कोचीन में इंटरव्यू 18 दिसंबर को आयोजित होगा।
कालीकट में 20 दिसंबर और कन्नूर में 22 दिसंबर को आयोजित होगा।

 

Important links -

Official Notification link

Official Website link