-->
समय समय पर महत्वपूर्ण अप्डेट्स पाने के लिए हमसे जुड़ें

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकली भर्ती, सैलरी 50 हजार से ज्यादा

 


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल भर्ती 2023) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और इंटर्न के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


वैकेंसी डिटेल्स :

ट्रेनी इंजीनियर : 20 Posts
प्रोजेक्ट इंजीनियर : 30 Posts
प्रोजेक्ट ऑफिसर : 1 Post
प्रोजेक्ट इंजीनियर मैटेरियल मैनेजमेंट : 1 Post
 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

ट्रेनी इंजीनियर : मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए ।
प्रोजेक्ट इंजीनियर : मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए ।
प्रोजेक्ट ऑफिसर : ह्यूमन रिर्सोसेस में 2 साल का एक्सपीरियंस होना , ह्यूमन रिर्सोसेस मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीयल रिलेशंस, पर्सनल मैनेजमेंट में एमबीए, एमएसडब्ल्यू, पीजी डिग्री, डिप्लोमा होनी चाहिए ।
प्रोजेक्ट इंजीनियर (मैटेरियल मैनेजमेंट) : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक (मैकेनिकल) होनी चाहिए
 

आयु सीमा :

ट्रेनी इंजीनियर : सामान्य और EWS कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए ।
प्रोजेक्ट इंजीनियर/अधिकारी : सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र :32 साल होनी चाहिए
 

सैलरी :

ट्रेनी इंजीनयर : 

➤ पहला साल : ₹ 30,000 मासिक ।
➤ दूसरा साल : ₹ 35,000 मासिक ।
➤ तीसरा साल : ₹ 40,000 मासिक ।
 

प्रोजेक्ट इंजीनियर

पहला साल : ₹ 40,000 मासिक ।
दूसरा साल : ₹ 45,000 मासिक ।
तीसरा साल : ₹ 50,000 मासिक ।
चौथा साल : ₹ 55,000 मासिक ।
 

चयन प्रक्रिया :

1. रिटन एग्जाम
2. इंटरव्यू
 

फीस :

ट्रेनी इंजीनियर 177 रुपए ,प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर व अन्य पदों के लिए 472 रुपए फीस तय है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

आवेदन कैसे करें  :

➤ ऑफिशियल वेबसाइट https://bel-india.in/ पर विजिट करें ।
➤ यहां दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
➤ मांगी गयी जानकरियां भरें ।
➤ होम पेज पर दिए गए लिंक पर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
➤एक प्रिंटआउट प्रिंट करके रखे, बाद में जरुरत पड़ सकती है ।

 

Important links -

Official Notification link

Official Website link