-->
समय समय पर महत्वपूर्ण अप्डेट्स पाने के लिए हमसे जुड़ें

अगर फोन बारिश में फोन भीग जाए या फ़ोन में पानी चला जाए तो क्या करें ?

जानिए फ़ोन में पानी जाने पर क्या करें


बारिश का मौसम शुरू हो चूका है. अक्सर कई बार हमारा फ़ोन बारिश में भीग जाता है या फिर किसी अन्य लापरवाही से हमारे फ़ोन में पानी चला जाता है आज के टाइम में फ़ोन जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन गया है और हमारे रोजमर्रा के लगभग सारे काम ही फ़ोन से होते है अगर गलती से हमारा फ़ोन भीग जाए तो हम जाने अनजाने में कई काम ऐसे कर देते है जो हमें नहीं करने चाहिए इससे हमारे फ़ोन की हालत ठीक होने के बजाए बाद से बदतर हो जाएगी तो चलिए आज हम आपको बताते है की ऐसे टाइम पर क्या नहीं करना चाइये और के नहीं करना चाइये

क्या ना करें ...

1. फ़ोन को बार बार और अनावशयक रूप से न हिलाये 

फ़ोन में पानी चले जाने पर फ़ोन को बिना कारन नहीं हिलना चाइये इससे अंदर गया हुआ पानी और अंदर तक जा सकता है और आपके फ़ोन के महत्वपूर्ण भागों को ख़राब कर सकता है

2. फ़ोन को चार्ज पर न लगाएं 

फ़ोन में पानी जाने बाद फ़ोन को कभी भी तुरंत या कुछ देर बाद चार्ज पर न लगाए. इसके लिए फ़ोन के सूख जाने का इंतिजार करें अगर आप बिना सूखे फ़ोन को चार्ज पर लगते है तो फ़ोन में शार्ट सर्किट हो सकता है या फिर आपका फ़ोन जल भी सकता है

3. फ़ोन को तुरंत धुप में न रखे 

फ़ोन में पानी चले जानेके बाद फ़ोन को तुरंत धुप में न रखें इससे आपके फ़ोन के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़राब हो सकते है

4. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें 

फ़ोन के भीग जाने के बाद फ़ोन को सूखने के लिए हेयर ड्रेएर का इस्तेमाल न करें इससे निकलने वाली गरम हवा आपके फ़ोन के उपकरणों को ख़राब कर सकती है

क्या करें ...

1. फ़ोन को जल्दी से जल्दी बंद कर दें 

फ़ोन में पानी चला झाने पर फ़ोन को जितना जल्दी हो सके उसे बंद कर दें इससे पानी के और अंदर जाने का खतरा काम होगा और शार्ट सर्किट होने का खतरा भी कम होगा 

2. सिम और मेमोरी कार्ड को बहार निकल लें 

फ़ोन मे से सिम और मेमोरी कार्ड को बहार निकाल ले इससे इनके ख़राब होने का खतरा नहीं रहेगा और फ़ोन को जल्दी सूखने में मदद मिलेगी 

3. फ़ोन को चावलों में रख दें 

एक बिलकुल बंद बर्तन में चावल भरें और उसमे अपने फ़ोन को रख दें इससे चावल फ़ोन के काफी पानी को सोख लेंगे 

4. सर्विस सेंटर पर ले जाएँ 

फ़ोन को तस्सली से सूखने के बाद भी अगर फ़ोन चालु न हो तो इसे सर्विस सेण्टर ले जाएँ