व्यर्थ का क्रोध: एक सांप की कहानी
इस कहानी में पढ़िए कैसे एक सांप ने गुस्से में अपना ही नुकसान कर लिया। जानें कैसे आवेश में लिए गए गलत फैसले हमें गहरी चोट पहुँचा सकते हैं।
व्यर्थ का क्रोध: एक सांप की कहानी
एक साँप, एक बढ़ई की औजारों वाली बोरी में घुस गया। घुसते समय, बोरी में रखी हुई बढ़ई की आरी उसके शरीर में चुभ गई और उसमें घाव हो गया, जिससे उसे दर्द होने लगा और वह विचलित हो उठा।
एक साँप, एक बढ़ई की औजारों वाली बोरी में घुस गया। घुसते समय, बोरी में रखी हुई बढ़ई की आरी उसके शरीर में चुभ गई और उसमें घाव हो गया, जिससे उसे दर्द होने लगा और वह विचलित हो उठा।
अब इस दर्द से परेशान हो कर, उस आरी को सबक सिखाने के लिए, अपने पूरे शरीर को उस साँप ने उस आरी के ऊपर लपेट लिया और पूरी ताकत के साथ उसको जकड़ लिया। इस से उस साँप का सारा शरीर जगह जगह से कट गया और वह मर गया।
ठीक इसी प्रकार कई बार, हम तनिक सा आहत होने पर आवेश में आकर सामने वाले को सबक सिखाने के लिए, अपने आप को अत्यधिक नुकसान पहुंचा देते हैं।
शिक्षा: क्रोध से हानि और पछतावे के अतिरिक्त कुछ और प्राप्त नहीं होता।
1 टिप्पणी